मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रायसेन में आगामी पांच साल के विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार - PM Housing Scheme

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने आजादी का अमृत महोत्सव और मिशन नगरोदय कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने रायसेन में आगामी पांच वर्षों के विकास कार्यों की रूपरेखा पुस्तिका का विमोचन किया.

Health Minister Dr. Prabhuram Chaudhary inaugurated the Amrit Festival of Independence
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने आजादी का अमृत महोत्सव का किया शुभारंभ

By

Published : Mar 12, 2021, 9:37 PM IST

रायसेन।स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने रायसेन वन परिसर में स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों और देश के महापुरुषों को श्रृद्धासुमन अर्पित कर आजादी का अमृत महोत्सव और मिशन नगरोदय कार्यक्रम का शुभारंभ किया. स्वास्थ्य मंत्री ने रायसेन के लिए आगामी पांच वर्षों में लगभग 4828.22 लाख रूपए लागत के रोडमेप पुस्तिका का विमोचन किया. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि रायसेन के विकास में कोई कसर नहीं रहने दी जाएगी.

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने आजादी का अमृत महोत्सव का किया शुभारंभ
  • पीएम आवास योजना में प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिलेगा लाभ

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि भारत की आजादी के 75वें वर्ष को पूरे प्रदेश में समारोह की तरह मनाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल से आजादी का अमृत महोत्सव की शुरूआत की है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने मिशन नगरोदय के तहत प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में 3300 करोड़ रुपए से अधिक राशि के हितलाभ और निर्माण कार्यों का वर्चुअल शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि रायसेन नगर में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत वर्ष 2022 तक 5254 हितग्राहियों को लाभांवित किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. गरीबों की स्वयं की पक्की छत के सपने को साकार करने के लिए प्रारंभ की गई पीएम आवास योजना का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिलेगा.

'आजादी अमृत महोत्सव' में 'शिव' पाठ, पढ़ाया गया 'क्रांति' का गलत इतिहास

  • पांच साल के लिए 4848.22 लाख रु का रोडमेप तैयार

रायसेन नगर के लिए आगामी पांच वर्षों के लिए 4828.22 लाख रुपए का रोडमेप तैयार किया गया है. जिसके तहत लगभग 420 लाख रुपए की लागत से रायसेन नगरीय क्षेत्र में विभिन्न स्थलों पर पेयजल टंकी का निर्माण और 231 लाख रुपए की लागत से विभिन्न स्थानों पर आरसीसी नाला निर्माण कार्य किया जाएगा. इसी प्रकार बारिश के समय में जलभराव की निकासी के लिए 400 लाख रुपए की लागत से आरसीसी नाला निर्माण कार्य, 256 लाख रुपए की लागत से तालाब सौंदर्यीकरण कराया जाएगा. नगर पालिका कार्यालय के नवीन भवन का 133 लाख रुपए की लागत से निर्माण कार्य और 133.22 लाख रुपए की लागत से फायर स्टेशन का निर्माण कराया जाएगा. रायसेन नगर में लगभग 3255 लाख रुपए की लागत से सीवर लाईन और ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details