मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रायसेन: आतंकी हमले में शहीद जवानों की आत्मा की शांति के लिए यज्ञ का आयोजन - आत्मा शांति

जिले के दीवानगंज गांव के मुड़िया खेड़ा में 40 कुंडीय यज्ञ का आयोजन किया गया है. पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की आत्मा की शांति के लिए यह यज्ञ करवाया गया. इस यज्ञ में भोपाल से 15 विद्वान पंडितों को बुलाया गया है.

यज्ञ

By

Published : Mar 3, 2019, 8:19 PM IST

रायसेन। जिले के दीवानगंज गांव के मुड़िया खेड़ा में 40 कुंडीय यज्ञ का आयोजन किया गया है. पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की आत्मा की शांति के लिए यह यज्ञ करवाया गया. इस यज्ञ में भोपाल से 15 विद्वान पंडितों को बुलाया गया है.


पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की आत्मा की शांति के लिए 40 कुंडीय यज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस दौरान यज्ञ आयोजनकर्ता ने कहा कि आतंकी हमले में शहीद हुए जवान हमारे अपने परिवार के थे, हम उनकी आत्मा की शांति के लिए यज्ञ करवा रहे है.

यज्ञ

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम सभी लोग भारतीय सेना के साथ है, और हमारी सेना को जब भी हमारी जरूरत पड़ेगी तो हम अपनी जान देकर सेना की मदद करने को तैयार है. गौरतलब है कि पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए 40 जवानों की आत्मा की शांति के लिए यज्ञ का आयोजन कराया गया. इस यज्ञ के दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और उनकी फोटो पर पुष्प अर्पित किए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details