रायसेन। सांची में प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं, जिससे प्याज की बिक्री में भारी कमी आ गई है. शहर में सब्जी मार्केट से प्याज गायब होती नजर आ रही है. प्याज के रेट बढ़ जाने से सब्जी मंडी में आवक कम हो गई है, जिससे दुकानदारों सहित लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
प्याज काटने में नहीं खरीदने में निकल रहे आंसू, आसमान छू रहे दाम
समरी- रायसेन जिले के सांची में मौसम की मार ने प्याज की पैदावार पर गंभीर असर डाला है. जिससे शहर में प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं.
मंहगी हुई प्याज
सांची में कुछ दिनों पहले तक ही प्याज के दाम कम थे, लेकिन खराब मौसम और बाढ़ ने प्याज की फसल खराब कर दी, जिससे सब्जी मंडी में प्याज की आवक कम हो गई है.
सब्जी विक्रेता भूपेंद्र कुशवाहा ने बताया कि पिछले माह प्याज 10 रुपये प्रति किलो थी. लेकिन खराब मौसम के चलते प्याज का दाम 40 रुपये प्रति किलो हो गया, जिससे प्याज की बिक्री कम हो गई है.