रायसेन। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित रोजगार उत्सव में स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी शामिल हुए. जहां कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी द्वारा रोजगार के लिए चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र और नियोक्ता कम्पनियों के प्रतिनिधियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया.
रोजगार उत्सव में एक हजार युवाओं को मिला रोजगार - रोजगार उत्सव में एक हजार युवाओं को मिला रोजगार
रायसेन में रोजगार मेला का आयोजन किया गया. जिसमें चयनित युवाओं को स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने नियुक्ति पत्र और नियोक्ता कम्पनियों के प्रतिनिधियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया.
स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि रायसेन जिले में आयोजित रोजगार मेलों में एक हजार से अधिक युवाओं का विभिन्न कम्पनियों द्वारा नौकरी के लिए चयन किया गया है. आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने के लिए मुख्यमंत्री चौहान द्वारा चार प्राथमिकताएं रखी गई है, जिसमें सबसे पहला है सुशासन, प्रदेश में भू-माफियों, मिलावट करने वालों, अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाकर लगातार सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है. दूसरी प्राथमिकता है रोजगार, पूरे प्रदेश में युवाओं को रोजगार मेलों और रोजगार योजनाओं के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है. स्वास्थ्य और शिक्षा को भी प्राथमिकता में शामिल किया गया है. प्रदेश में लोगों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है.
नौकरी पाकर बेहद खुश है युवा
स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि राजा कुशवाह, उदित शर्मा, मनोज अहिरवार और शुभम रजक सहित अन्य युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए. इन युवाओं का नवकिसान बायोप्लोटेक लिमिटेड द्वारा रोजगार के लिए चयन किया गया है. स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी द्वारा नवकिसान बायोप्लोटेक लिमिटेड के प्रतिनिधि अमित सहित अन्य नियोक्ता संस्थाओं के प्रतिनिधियों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया.