रायसेन। जिले के सिलवानी में एक मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद हड़कम्प मच गया क्योंकि सिलवानी के भाजपा नेता उस मरीज को गत दिन भोपाल अस्पताल में उपचार के लिए छोड़ने गए थे, जिसकी रिपोर्ट 9 जून 2020 को पॉजीटिव आई है.
जिस मरीज को बीजेपी नेता ले गए थे भोपाल, उसकी रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव - Corona positive found in Raisen
रायसेन के सिलवानी में एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव आने पर हड़कंप मच गया क्योंकि पॉजिटिव मरीज के संपर्क में एक दिन पहले एक बीजेपी नेता आए थे, जो उसके साथ भोपाल गए थे, फिर बाद में पूर्व मंत्री के कार्यक्रम में शामिल हुए थे.
![जिस मरीज को बीजेपी नेता ले गए थे भोपाल, उसकी रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव raisen](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7538994-670-7538994-1591685937544.jpg)
बताया जा रहा है कि मरीज को छोड़ने भोपाल गए भाजपा नेता 8 जून 2020 को सिलवानी सर्किट हाउस में पूर्व मंत्री एवं विधायक रामपाल सिंह के पानी के टैंकर वितरण कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे और पूर्व मंत्री के साथ बिना मास्क लगाए खूब फोटो भी खिंचवाई थी, जिसके बाद सवाल उठे कि टैंकर वितरण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नेता एकत्रित हुए थे.
इस बात की भनक कांग्रेस को लगते ही राजनीतिक पारा चढ़ने लगा क्योंकि प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष मुमताज खान ने सोशल डिस्टेंसिंग की भाजपा कार्यालय में धज्जियां उड़ने के बाद सोशल डिस्टेसिंग के दोहरे मापदंड अपनाए जाने का आरोप लगाते हुए रायसेन कलेक्टर से कार्रवाई की मांग की थी.