रायसेन।जिले की मंडीदीप में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दी है. सतलापुर निवासी नवविवाहिता महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, पिछले दिनों मंडीदीप में इंदौर से लौटी छात्रा समेत चार मामले सामने आए थे, चारों अब स्वस्थ हो चुके हैं.
रायसेन में कोरोना ने फिर दी दस्तक, नवविवाहिता की रिपोर्ट आई पॉजिटिव - रायसेन न्यूज
रायसेन में कोरोना का एक नया मामला सामने आया है. सतलापुर निवासी नवविवाहिता महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
रायसेन में कोरोना
इस बीच रायसेन में कोरोना कानया केस सामने आने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. सतलापुर निवासी नव विवाहिता महिला कोरोना पॉजिटिव निकली है. महिला 18 मई को शादी के बाद विदा होकर जाटखेड़ी भोपाल से सतलापुर मंडीदीप आई थी.
नवविवाहिता का सैंपल भोपाल में ही लिया गया था. नया केस सामने आने बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है. महिला को उपचार के लिए भोपाल एम्स भेजा जा रहा है. महिला के पॉजिटिव होने की पुष्टि औबेदुल्लागंज बीएमओ डॉ अरविंद चौहान ने की है.