मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रायसेन में एक महिला की रिपोर्ट आयी कोरोना पाॅजिटिव, परिजनों की होगी जांच

रायसेन के सिलवानी में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिसके बाद आज कोरोना मरीजों की संख्या 9 पहुंच गयी है. महिला के परिवार के लोगों का भी टेस्ट सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा.

raisen corona update
रायसेन कोरोना अपडेट

By

Published : Jul 26, 2020, 11:49 PM IST

रायसेन।जिले के सिलवानी नगर एवं तहसील क्षेत्र में कोरोना महामारी ने अपने पैर पसारने की शुरुआत कर दी है. जिसके चलते जहां एक माह पहले 3 से 4 मरीज रहे और वह स्वस्थ होकर घर आ गए. लगभग तीन-चार दिन पहले सिलवानी थाने के 7 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिससे पूरे शहर में हड़कंप मच गया था. वहीं 2 दिन बाद एक और पुलिसकर्मी के कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने के बाद संख्या आठ पहुंच गई थी.

आज शनिवार और रविवार का लॉकडाउन पूरा होते हुए शाम को एक और खबर आ गई. जिसमें कुछ दिन पहले भोपाल से सिलवानी तहसील के ग्राम सलैया में महिला आयी हुई थी. जिसने सिलवानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपनी जांच करायी. जिसमें कुछ लक्षण पाए गए. जिसके बाद उसका सैंपल भोपाल कोविड सेन्टर भेजा गया था. जहां रविवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई.

शुरुआती लक्षण के चलते सिलवानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ एचएन माण्डरे सिलवानी ने महिला को स्टेट बैंक के सामने बालिका छात्रावास में क्वारंटाइन सेंटर पर उसे भर्ती कराया था. जहां से आज रायसेन कोविड सेन्टर भेजा जाएगा, उन्होंने बताया कि एक दिन के लिए अपने घर गांव पर भी महिला गई थी. परिवार के लोगों का भी टेस्ट सैंपल जांच हेतु भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details