मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दोस्तों के साथ रायसेन किला घूमने गये नाबालिग की तालाब में डूबने से मौत - boy died in raisen fort

रायसेन किले में घूमने गये तीन युवकों में से एक युवक की मदगन तालाब में डूबने से मौत हो गई.

टीआईःजगदीश सिद्धू

By

Published : Sep 12, 2019, 3:25 PM IST

रायसेन। छोटी सी लापरवाही की कई बार बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ जाती है. ऐसी ही लापरवाही की कीमत एक युवक को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. मृतक अपने दो दोस्तों के साथ रायसेन किला घूमने गया था. इसी दौरान एक युवक का पैर फिसला और वह सीधा किले में स्थित मदागन तालाब में जा गिरा. जिसमें डूबने से उसकी मौत हो गई.

रायसेन किला में नाबालिग की तालाब में डूबने से मौत

दोस्तों ने घटना की सूचना स्थानीय लोगों को दी. जिस पर मोहम्मद शाहिद नाम के शख्स ने युवक को पानी से निकाला और तुरंत अस्पताल ले गया. जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया. युवक नाबालिग बताया जा रहा है, जिसकी पहचान शमीम के रुप में हुई है.

रायसेन टीआई जगदीश सिद्धू ने बताया कि रायसेन किले में नाबालिग की डूबने से मौत हो गई. किले में सुरक्षा गार्ड नहीं होने की बात पर टीआई ने कहा कि पुलिस घटना की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details