मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विवाद के बाद पहले मारपीट और फिर गाड़ी चढ़ाकर कर दी हत्या, सातों आरोपी गिरफ्तार - सिमरिया कस्बा, पन्ना

पन्ना में दो गुटों में हुए विवाद के बाद मारपीट हुई और फिर एक व्यक्ति पर चारपहिया गाड़ी चढ़ाकर उसकी हत्या कर दी गई.

विवाद बाद गाड़ी चढ़ाकर हत्या

By

Published : Oct 26, 2019, 2:38 PM IST

Updated : Oct 26, 2019, 3:37 PM IST

पन्ना। सिमरिया कस्बे में बीती रात बच्चों के विवाद के बाद दो गुटों में विवाद हो गया. जिसके बाद एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. इस दौरान मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई, जिससे पूरे कस्बे में तनाव की माहौल हो गया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने पवई, रेपुरा, अमानगंज, सुनवानी और दमोह जिले से पुलिस को बुलाकर हालात को संभाला. इस दौरान एसपी मयंक अवस्थी भी मौजूद रहे.

मारपीट और फिर गाड़ी चढ़ाकर कर दी हत्या

जानकारी के अनुसार रामसिंह का आरोपी फैजल के परिवार से विवाद हो गया था, जिसके बाद मारपीट हुई और फिर चारपहिया गाड़ी चढ़ाकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. हालांकि पुलिस ने फैजल के परिवार और इस हत्याकांड से जुड़े 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. शव का पोस्टमॉर्टम जिला अस्पताल में कराया गया.

एसपी मयंक अवस्थी ने बताया कि सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं और कस्बे में शांति है. हर स्थिति से निपटने के लिए पुलिस तैयार है.

Last Updated : Oct 26, 2019, 3:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details