रायसेन। बेगमगंज में वार्ड नंबर तीन माला फाटक में एक बुजुर्ग महिला के आत्मदाह करने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग महिला गुड्डन बाई पति जयराम राजपूत ने अपने ही घर में केरोसिन डालकर आग लगा ली, जिससे महिला 80 प्रतिशत झुलस गई.
महिला ने खुद को किया आग के हवाले, अज्ञात कारणों से उठाया जानलेवा कदम - raisen
बेगमगंज में एक बुजुर्ग महिला के आत्मदाह करने की कोशिश की महिला गुड्डन बाई ने अपने ही घर ही खुद पर केरोसिन का तेल डालकर आग लगा ली जिससे 80 फीसदी झुलस गई.
जिले के बेगमगंज की वृद्ध महिला गुड्डन बाई पति जय राम, निवासी माला फाटक वार्ड नंबर 3 ने अज्ञात कारणों से अपने ही घर में केरोसिन का तेल डालकर आग लगा ली. इस घटना में महिला 80 प्रतिशत झुलस गई. आग लगाने के बाद स्थानीय लोगों ने महिला को सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को रायसेन जिला अस्पताल रेफर किया गया. वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि आग लगाने का कारण अज्ञात है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आग लगाने का कारण जानने में जुट गई है.