रायसेन। जिले के सिलवानी नगर परिषद के मुख्य अधिकारी अशोक कैथल की मनमानी व प्रताड़ना की शिकायत पर कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने संज्ञान लेते हुए जिला शहरी अभिकरण अधिकारी पीके चावला को जांच हेतु निर्देशित किया था. गुरूवार को डूडा अधिकारी पीके चावला ने नगर परिषद कार्यालय में महिला कर्मचारी के साथ सफाई कर्मचारी व अन्य कर्मचारियों से बातकर लिखित बयान लिए.
बता दें, नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी अशोक कैथल द्वारा एक महिला कर्मचारी की प्रताड़ित करने पर सीएमओ की मनमानी के खिलाफ सफाई कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया है. उक्त महिला कर्मचारी द्वारा शिकायत करने पर उसकी जांच की जा रही है. जांच को प्रभावित करने के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी अशोक कैथल द्वारा सफाई कर्मचारियों से जबरदस्ती अपनी स्वच्छ छवि बताने के लिए पत्र में हस्ताक्षर कराये जा रहे थे, पत्र पर हस्ताक्षर नहीं करने पर सफाई कर्मचारियों को देख लेने की धमकी दी जा रही थी. गुस्साएं सफाई कर्मचारियों ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी अशोक कैथल का विरोध करते हुए सोमवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी अशोक कैथल के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई थी.