रीवा। चीनी हमले में शहीद हुए भारतीय सेना के 20 जवानों की शहादत को नमन करने के लिए शुक्रवार को छात्र संगठन NSUI ने प्रदेश व्यापी आंदोलन किया. जिसमें NSUI के छात्रों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे बैठकर शहीदों को नमन किया, साथ ही सरकार से चीन को सबक सिखाने की मांग की.
NSUI ने किया सैनिकों की शहादत को नमन, चीन को सबक सिखाने की मांग - Non-violence movement in Rewa
शुक्रवार को NSUI ने चीनी सैनिकों के हमले में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही उन्होंने अहिंसा आंदोलन करते हुए चीन को जबाव देने की मांग की है.
लद्दाख की गलवान घाटी में बीते दिनों चीन के कायराना हमले में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए. जिसके चलते पूरे देश में आक्रोश है. वहीं चीन के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट रहा है और चीन को मुंहतोड़ जवाब देने को लेकर सरकार तक आवाज भी पहुंचने लगी है. शुक्रवार को छात्र संगठन NSUI ने भी चीन को सबक सिखाने को लेकर अहिंसा आंदोलन किया. यह आंदोलन प्रदेश व्यापी रहा, जिसमें प्रदेश भर में NSUI के छात्रों ने अपना विरोध जाहिर किया.
NSUI ने सरकार से मांग की है कि, जल्द से जल्द चीन को सबक सिखाने की ओर कदम बढ़ाए जाएं. NSUI का कहना है कि, चीनी हमले के बाद अब नेपाल और भूटान जैसे देश भी भारत के खिलाफ दिखाई दे रहे हैं, अब सरकार को इन्हें जवाब देने के लिए कड़ा रुख अख्तियार करना होगा.