रायसेन।जिले में पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला के निर्देशन में सिलवानी पुलिस ने एक बाइक चोर को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने चोर के पास से तीन बाइक भी जब्त की हैं. आरोपी एक कुख्यात बदमाश है. जिस पर सिलवानी थाने में कई मामले दर्ज है.
पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात बदमाश, चोरी की तीन बाइक बरामद - bike theft arrested
रायसेन जिले की सिलवानी पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से चोरी की तीन बाइक में मिली हैं. पकड़ा गया चोर आदतन आरोपी बताया जा रहा है. जिस पर थाना सिलवानी में पहले से ही मारपीट, आगजनी, छेड़छाड़ व चोरी सहित आधा दर्जन से भी ज्यादा अपराध पंजीबद्ध हैं. जिसके चलते वो बदमाशों की निगरानी सूची में शामिल था.
बदमाश ने अप्रैल महीने में अलग-अलग जगहों से तीन बाइक चुराई थी. जिसकी शिकायत बाइक मालिकों ने सिलवानी थाने में दर्ज कराई थी. मामलों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपियों की तला तेज कर दी थी. इस बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सिमरिया गांव का वीरेंद्र रघुवंशी रोजाना नयी-नयी बाइक से घूम रहा है. जिस के बाद पुलिस ने दबिश देते हुए आरोपी को उसके घर से धरदबोचा. पूछताछ में आरोपी ने तीन बाइकों की चोरी करने की बात कबूल की है. आरोपी 2014 से लगातार अपराध में सक्रिय है. जिसके चलते उस पर कई धाराओं में दर्जनों केस दर्ज हैं. ऐसे में आरोपी को जिलाबदर भी किया जा चुका है.