रायसेन: पुलिस के समस्या निवारण शिविर नहीं आया एक भी आवेदन - समस्या निवारण शिविर में नहीं आया एक भी आवेदन
रायसेन की सिलवानी पुलिस ने शुक्रवार को समस्या निवारण शिविर आयोजित किया था, लेकिन शिविर में कोई भी व्यक्ति शिकायत लेकर नहीं पहुंचा. वहीं पुलिस अधीक्षक ने शिकायत के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किया है.
![रायसेन: पुलिस के समस्या निवारण शिविर नहीं आया एक भी आवेदन Not a single application came in problem solving camp](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-08:58:19:1595604499-mp-rsn-03-shivir-pkg-mpc-10100-24072020204710-2407f-1595603830-632.jpg)
रायसेन। रायसेन के सिलवानी में बजरंग चौक पर पुलिस ने समस्या निवारण शिविर का आयोजित किया था. लेकिन शाम 4 से 6 बजे तक आयोजित शिविर में कोई भी शिकायती आवेदन देने के लिए नहीं पहुंचा. वहीं सिलवानी में अवैध कॉलोनाइजर, भूमाफिया, चिटफंड कंपनी, सूदखोर और संगठित गिरोह के खिलाफ शिकायत के लिए पुलिस अधीक्षक ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. जिस हेल्प लाइन नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि, जारी किए गए हेल्प लाइन नंबर और व्हाट्सएप के माध्यम से कोई भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है.शिविर में एसडीओपी पीएन गोयल, थाना प्रभारी गिरीश दुबे, एसआई सीएम मस्कोले मौजूद रहे.