मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रायसेन: खेल विभाग के अधिकारी और कर्मचारी ऑफिस से रहते हैं नदारद - raisen news

रायसेन जिला खेल विभाग के अधिकारी और कर्मचारी ऑफिस से नदारद नजर आते हैं. ऐसा ही नजारा पिछले पांच दिन से देखने को मिल रहा है, जब उपस्थिति रजिस्टर मांगा गया, तो उसमें किसी कर्मचारी के हस्ताक्षर भी नहीं मिले.

खेल विभाग के अधिकारी और कर्मचारी ऑफिस से नदारद

By

Published : Oct 17, 2019, 2:33 PM IST

रायसेन। जिले का खेल विभाग इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. खेल अधिकारी और अन्य स्टाफ ऑफिस में मौजूद ही नहीं रहते हैं. इसका ना तो अधिकारियों और ना ही प्रशासन के पास कोई जवाब है.

खेल विभाग के अधिकारी और कर्मचारी ऑफिस से नदारद
अधिकारी और कर्मचारी अपनी मर्जी से ऑफिस आते हैं और चले जाते हैं. ऐसा ही नजारा पिछले पांच दिन से देखने को मिल रहा है. ऑफिस में मौजूद भृत्य मूरत सिंह से जब पूछा गया कि ऑफिस में कौन से कर्मचारी और अधिकारी मौजूद है, तो वो भी जवाब नहीं दे पाए. जिला खेल विभाग के कारनामे किसी से छुपे नहीं हैं. बात सांची खेल स्टेडियम की हो या फिर खेल गतिविधियों की. बाबू राकेश शिंदे से जब उपस्थिति रजिस्टर मांगा गया, तो पहले तो रजिस्टर नहीं होने का कहने लगे और बाद में रजिस्टर निकालकर हस्ताक्षर करने की कोशिश करने लगे रजिस्टर देखने पर उसमें किसी कर्मचारी के हस्ताक्षर भी नहीं मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details