मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रायसेन में भारी बारिश से NH- 12 पर लगा जाम, भोपाल का जबलपुर से टूटा सड़क संपर्क - 24 घंटे

रायसेन जिले में भारी बारिश से राष्ट्रीय राजमार्ग- 12 पर बने बारना नदी के पुल पर बाढ़ का पानी आ गया. जिससे पिछले दो दिनों से भोपाल से जबलपुर का सड़क संपर्क टूटा हुआ हैं. पुल के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी हैं.

पानी भर जाने की वजह से वाहनों की आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है

By

Published : Sep 5, 2019, 11:44 PM IST

रायसेन। जिले में भारी बारिश का दौर जारी है. जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 12 पर बने बारना नदी के पुल पर पानी आने की वजह से भोपाल का जबलपुर से पिछले 2 दिनों से सड़क संपर्क टूटा हुआ है. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लगी हुई है. आवाजाही रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेट्ड लगा रखे हैं. वाहन चालकों को पुल पार ना करें, इसकी सलाह दी जा रही है, बारना डैम के गेट खोले जाने के कारण बारना नदी में बाढ़ की स्थिति बन गई है.

पानी भर जाने की वजह से वाहनों की आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है

रायसेन जिले की बारना नदी का यह पुल राष्ट्रीय राजमार्ग 12 पर स्थित होने से यहां पर दिन में बड़ी संख्या में छोटे और बड़े वाहनों की आवाजाही रहती है. जबकि बारना नदी का यह पुल कई शहरों को जोड़ने का काम करता है, 24 घंटे में इस पुल से छोटे बड़े 5 हजार से अधिक वाहन गुजरते हैं.

गौरतलब है कि इस पुल पर रेलिंग के न होने की वजह से पहले इसमें यात्री बस भी गिर चुकी है जिसमें 35 से अधिक यात्रियों को अपनी जान गवाना पड़ी थी. इसके बाद भी शासन-प्रशासन ने इस पुल को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details