रायसेन। राष्ट्रीय राजमार्ग 86 निर्माण के 2 माह बाद ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया, आलम ये है कि नेशनल हाइवे कई पुलों के पास क्षतिग्रस्त हो गया है, रायसेन के पास रीछन नदी के बड़े पुल पर सड़क का एक बड़ा हिस्सा पूरी तरह से बैठ गया है. जिससे आवागमन करने वालों को जोखिम उठाकर सफर तय करना पड़ रहा है.
राष्ट्रीय राजमार्ग धंसने पर निर्माण कंपनी ने जिला प्रशासन पर फोड़ा ठीकरा - रायसेन न्यूज
भोपाल से विदिशा जाने वाले NH 86 पर रीछन नदी पर बने पुल के पास सड़क बैठ गई है, जिसके चलते मुसाफिरों को जोखिम उठाकर यात्रा करना पड़ रहा है.
भोपाल से विदिशा जाने वाला NH 86 के अधिकारियों और ठेकेदार की मिलीभगत से सड़क निर्माण में हुए भ्रष्टाचार के गड्ढे सरेआम उजागर हो रहे हैं. रीछन नदी के पुल के पास सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है, जिसकी शिकायत पर जिला प्रशासन की टीम जांच करने पहुंची तो पीडब्ल्यूडी और पुलिस प्रशासन की टीम के सामने सड़क बनाने वाले ठेकेदार के लोग इन सबके लिए जिला प्रशासन को ही जिम्मेदार ठहराने लगे.
ठेकेदार का आरोप है कि सड़क निर्माण के समय जल्दबाजी में सड़क को चालू करने के चलते ये समस्या सामने आई है, जबकि पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के मुताबिक सड़क निर्माण में क्वालिटी का ध्यान नहीं रखा गया और उचित देखरेख नहीं होने के चलते सड़क में इस तरह की समस्या सामने आ रही है.