भोपाल। पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि नेशनल हाईवे की हालत खराब है और इसकी बदहाली का कलंक प्रदेश के पीडब्ल्यूडी विभाग पर लग रहा है. विधानसभा में रायसेन के उदयपुरा अंतर्गत एनएच 12 को लेकर ध्यानाकर्षण में विधायकों ने मुद्दा उठाया और कहा कि इसका काम पिछले 2 सालों से चल रहा है लेकिन अभी तक यह पूरा नहीं हो पाया, जिससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.
खराब सड़कों को लेकर सियासत तेज, मंत्री सज्जन सिंह ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना - Sajjan Singh Verma
विधायक कुंवर सिंह टेकाम और देवेंद्र सिंह पटेल ने विधानसभा में ध्यानाकर्षण के दौरान रायसेन के उदयपुरा अंतर्गत एनएच 12 की बदहाली का मुद्दा उठाया, जिस पर मंत्री सज्जन सिंह इस बारे में केंद्र सरकार से बात करने के लिए कहा है.
विधायक कुंवर सिंह टेकाम और देवेंद्र सिंह पटेल ने कहा राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 12 का निर्माण कार्य ठीक से ना कराए जाने की वजह से सीसी रोड में कई जगह दरारें आ चुकी हैं, पहली बरसात में ही कई पुलिया टूट चुकी हैं और जिन जगहों पर अभी काम शुरू नहीं हुआ, वहां की पुरानी सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं, जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है . उन्होंने कहा कि इस मार्ग का निर्माण कार्य पिछले 2 साल से चल रहा है, लेकिन इसकी समय सीमा समाप्त होने के बाद भी इसका काम अधूरा पड़ा हुआ है.
सवाल के जवाब में पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि जिस सड़क की बात की जा रही है वह राष्ट्रीय राजमार्ग है, सरकार की मजबूरी है कि ना तो इस सड़क का निर्माण करने वाले संबंधित ठेकेदार पर कार्रवाई कर सकते हैं और ना ही कोई दूसरी कार्रवाई की जा सकती है. राष्ट्रीय राजमार्ग की खराब स्थिति का कलंक प्रदेश के पीडब्ल्यूडी विभाग पर लग रहा है. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर जल्द ही केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात करेंगे सरकार विचार कर रही है कि कुछ सड़कों को सरकार अपने मद से राशि खर्च कर दुरुस्त कराए.