रायसेन। जिले में 6 साल की मासूम बच्ची से रेप का एक मामला सामने आया है. सांची के एक गांव में पड़ोस के रहने वाले 20 साल के आरोपी युवक ने 6 साल की बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया, बच्ची जिला अस्पताल में इलाज जारी है, पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया, और आरोपी की तलाश में जुट गई, मामला सांची थाना क्षेत्र की है.
- पड़ोसी ने की शर्मनाक हरकत
जानकारी के मुताबिक गांव के राजा आदिवासी ने पड़ोस में रहने वाली 6 साल की बच्ची को आरोपी उसके घर से सुनसान जगह पर ले गया, और उसके साथ दुष्कर्म किया, मासूम से दरिंदगी की वारदात के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर आरोपी लड़के के खिलाफ केस दर्ज कर लियाा, घटना की जानकारी लगते एसपी मोनिका शुक्ला और एडिशनल एसपी अमृतलाल मीणा घटना स्थल पहुंचे.