रायसेन। शहर में नवरात्रि के त्योहार पर हिंदू-मुस्लिम भाईचारा की एक अनोखी मिशाल देखने को मिली. जहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिंदू धर्म के लोगों को व्रत के दौरान फलाहार कराया और कौमी एकता की मिसाल पेश की.
रायसेन में दिखी हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल, व्रत करने वाले लोगों को कराया फलाहार - president of Hindu Utsav Samiti
रायसेन में नवरात्रि के पर्व पर हिंदू-मुस्लिम एकता की एक अनोखी मिशाल देखने को मिली. जहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने व्रत करने वाले हिंदु भाइयों को फलाहार कराया.
नवरात्रि के दौरान हिंदू समाज के लोग जो मां की साधना के लिए व्रत कर रहे रहे थे, उनके लिए फलाहार की व्यवस्था मुस्लिम समाज के लोगों ने की और कौमी एकता का संदेश लोगों को दिया. बता दे कि रमजान के दिनों में हिंदू समाज के लोग भी मुस्लिम समाज के लोगों को रोजा इफ्तार करवाते हैं.
हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने कहा कि रायसेन को बड़ा संवेदनशील माना जाता है, इस पर मुश्लिम कमेटी ने भाई-चारा की एक मिशाल कायम की है, इसके लिए उन्होंने मुश्लिम कमेटी को शाधुवाद दिया. आपसी भाईचारा बढ़े और बना रहा इसके लिए सभी समुदायों को एक साथ त्यौहार मनाना चाहिए.