रायसेन। देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के खतरे को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री ने 21 दिन के संपूर्ण लॉकडाउन का कहा था. प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुखमंत्री ने सभी धर्म गुरुओं से ये अपील की थी कि वो लोगों को समझाएं कि लोग बेवजह घर से ना निकलें. जिसके बाद शहर काजी अपनी गाड़ी में माइक बांधकर शहर रायसेन को कोराना के खिलाफ जागरूक करने के लिए निकल पड़े.
लॉकडाउन के दौरान लोगों को घरों में रहने का संदेश दे रहे मुस्लिम धर्मगुरू - Raisen News
रायसेन में मुस्लिम धर्मगुरु कोरोना से लड़ने के लिये गाड़ी से घूमकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. साथ ही घर में रहने की भी अपील की जा रही है.
गली- मोहल्ले हर जगह रुक-रुक कर प्रचार गाड़ी से कोराना के खिलाफ लोगों को जागरूक करते दिखे. वहीं आने वाले 8 अप्रैल को शब्बे बरात त्योहार पर लोगों से घर में ही रहकर इबादत करने की अपील की है. शब्बे बारात पर मुस्लिम समुदाय के लोग रातभर जागकर कब्रिस्तान में अपने मृतक परिजनों के लिए दुआ करते हैं और रातभर मस्जिदों में रहकर नमाज़ पड़ते है. इसके अगले दिन रोजा रखते हैं.
शहर के साथ ही आस-पास के मुस्लिम बाहुल्य गावों में लोगों को घरो में रहने की अपील का व्यापक असर देखने को मिला. वही लोगों ने शहर काजी जहीर उद्दीन की इस अनूठी पहल का स्वागत किया. शहर काजी के साथ रायसेन जामा मस्जिद के इमाम मौलाना बिलाल भी लोगों को जागरूक करते हुए घरो में रहकर लॉकडाउन का पालन करने को जागरुक करते नजर आये.