रायसेन। अपने प्रशासनिक अधिकारी तो बहुत देखे होंगे मगर आज हम आपको एक ऐसे अधिकारी के बारे में बता रहे हैं. जिनका काम करने का तरीका सबसे अलग है. रायसेन नगर पालिका सीएमओ ओमपाल सिंह भदोरिया अपने पद से नहीं बल्कि अपने काम से जाने जाते हैं. जिले के नगर पालिका रायसेन को प्रदेश में 5 बार सीएम हेल्पलाइन के निराकरण करने में प्रथम स्थान हासिल किया है.
रायसेन नगरपालिका को पांचवी बार प्रदेश में प्रथम स्थान, ये है खुशी की वजह - सीएमओ ओमपाल सिंह भदोरिया
नगरीय विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत नगर पालिका रायसेन के सीएमओ ओमपाल सिंह भदोरिया और उनकी टीम ने रात दिन कड़ी मेहनत के साथ लोगों की समस्याओं को दूर करते हैं. जहां नगर पालिका रायसेन को प्रदेश में 5 बार सीएम हेल्पलाइन के निराकरण करने में प्रथम स्थान हासिल किया है.
बता दें की नगर पालिका के सीएमओ ओमपाल सिंह भदोरिया और उनकी टीम को रात दिन कड़ी मेहनत के साथ लोगों की समस्याओं को जाकर उन समस्याओं को दूर करते हैं. वही नगर की पेयजल व्यवस्था और नगर की साफ सफाई के साथ ही नगर पालिका सीएमओ अपने काम को बखूबी जिम्मेदारी से करते हैं. जब से ओमपाल सिंह भगोरिया ने सीएमओ नगरपालिका का पदभार संभाला है नगरपालिका की काया ही बदल दी है, जहां पहले लोगों को अपने कामों के लिए नगरपालिका के चक्कर काटने पड़ते थे. वही लोगों को कामों के लिए परेशान होना नहीं पड़ता है.
नगरीय विकास विभाग के अंतर्गत नगर पालिका रायसेन ने सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 में प्राप्त शिकायतों के निराकरण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जनवरी 2020 में प्राप्त शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण कर 99.65 प्रतिशत ग्रेडिंग अंक में प्रथम स्थान हासिल किया है. नगर पालिका रायसेन ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विभागीय प्रदर्शन में सराहनीय योगदान के लिए नगरीय विकास एवं आवास विभाग आयुक्त श्री पी नरहरि ने सीएमओ रायसेन ओमपाल सिंह भदौरिया को विभाग की ओर से बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. वही प्रदेश में नागरिकों की शिकायतों के त्वरित और संतुष्टिपूर्ण निराकरण के लिए सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 का संचालन किया जा रहा है.