मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Raisen: खुले बोरवेल के बारे में गलत जानकारी देने पर पटवारी सस्पेंड, नायब तहसीलदार को नोटिस - खुले बोरवेल के बारे में गलत जानकारी

रायसेन जिले के सिलवानी के एक गांव में खुले बोरवेल की गलत जानकारी देने पर कलेक्टर ने पटवारी को निलंबित कर दिया है. इस मामले में नायब तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

MP Raisen Patwari suspended
खुले बोरवेल के बारे में गलत जानकारी देने पर पटवारी सस्पेंड

By

Published : Apr 4, 2023, 6:22 PM IST

सिलवानी (रायसेन)।खुले पड़े हुए बोरवेल बंद करने के निर्देशों की अवेहलना करने व गलत रिपोर्ट प्रस्तुत किये जाने पर सिलवानी तहसील क्षेत्र के हल्का नम्बर 61 के पटवारी पंकज अर्मा को कलेक्टर अरविन्द कुमार दुबे ने निलंबित कर दिया. इसी मामले में नायब तहसीलदार सिलवानी अनीस धाकड़ को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर तीन दिवस में जवाब मांगा गया है. बता दें कि सोमवार को सिलवानी तहसील के ग्राम भानपुर में 10 वर्षीय आशीष केवट दोपहर में खुले पड़े बोरवेल में गिर गया था. जिसे ग्रामीणों की सूझबूझ से सुरक्षित बाहर निकाल लिया था.

अफसरों ने किया मौके का निरीक्षण :घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन के अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और बच्चे से बात कर उसे सिविल हॉस्पिटल सिलवानी पहुंचाया और घटनास्थल का निरीक्षण किया. बच्चे के बोरवेल में गिरने की घटना से एक बार फिर बोर से जुड़ी लापरवाही सामने आई. कलेक्टर रायसेन ने पटवारी को निलंबित करने आदेश जारी कर दिये. कलेक्टर के निर्देश पर भू-अभिलेख कार्यालय से 14 मार्च को राजस्व अधिकारियों को इस सम्बंध में जानकारी देने व खुले पड़े बोर बन्द करवाने के आदेश जारी किया गया था.

ये खबरें भी पढ़ें...

गलत रिपोर्ट पेश की थी :आदेश के बाद पटवारी पंकज अर्मा द्वारा जो रिपोर्ट दी थी, उसमें ग्राम भानपुर में कोई भी बोर खुला न होना बताया गया था. पटवारी की गलत जानकारी के बाद 3 अप्रैल को भानपुर में ही बच्चे के बोर में गिरने की घटना घटित हो गई. मामले में तत्काल कार्रवाई कलेक्टर द्वारा की गई. ये एक उदाहरण है कि कैसे गांवों में खुले बोरवेल पड़े हुए हैं. इसके साथ ही कैसे आला अफसरों को झूठी रिपोर्ट पेश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details