रायसेन।जिले के गोहरगंज कस्बे में संचालित शिशु बाल गृह मां बाप से बिछड़े तीन हिंदू बच्चों को मुस्लिम बनाने का खुलासा तब हुआ, जब बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो गोहरगंज के शिशु बाल गृह पहुंचे. चार, 6 और 8 वर्ष के बच्चों ने प्रियंक कानूनगो को बताया कि पहले उनका नाम हिंदू नाम था, पर शिशु बाल गृह संचालक मैं उनका नाम परिवर्तित कर मुस्लिम नाम रख दिया है. राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष के संज्ञान में जब यह बात आई, तो उन्होंने बाल गृह के संचालक (MP raisen conversion case) को बुलाकर दस्तावेजों की जांच की तब पूरा मामला खुलकर सामने आया.
यहां से हुई शुरुआत: भोपाल में कोरोना काल में माता-पिता से बिछड़े शाहरुख, रोहाना और रुकसाना (नवीन नाम) को मात्र छाया संस्था (एनजीओ) ने बाल कल्याण समिति भोपाल के सामने पेश किया. इसके बाद बाल कल्याण समिति ने यह मामला रायसेन बाल कल्याण समिति के पास ट्रांसफर कर दिया, क्योंकि बच्चों रायसेन के मूल निवासी थे. बाल कल्याण समिति रायसेन ने इन बच्चों को गोदी शिशु गृह गौहरगंज को तब तक के लिए हवाले कर दिया, जब तक इनके पेरेंट्स नहीं मिल जाते. महिला बाल विकास विभाग ने बच्चों की एसआईआर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए. यहां जांच में पता चला कि बच्चों के माता-पिता हिंदू हैं, इसके बावजूद शिशु बाल गृह गोहरगंज ने बच्चों का आधार कार्ड में नाम बदलकर मुस्लिम नाम लिखवा दिया. आधार कार्ड में बच्चों के माता-पिता के नाम की जगह शिशु बाल गृह केयरटेकर संचालक हसीन परवेज का नाम दर्ज कराया गया है.
बच्चों की आइडेंटिटी बदली:राष्ट्रीय बाल आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो का कहना है कि, "लगभग 2 साल पहले एक परिवार के तीन भाई-बहन गोहरगंज के एक शिशु गृह में लाकर रखे गए थे, इन शिशु गृह के संचालक ने उन बच्चों का नाम धर्म परिवर्तन कर दिया है. इस शिकायत की जांच के लिए हमने औचक निरीक्षण किया, तो बच्चों ने बताया कि उनके माता-पिता हिंदू थे, उनके जो पुराने नाम थे वे भी हिंदू थे. बाद में उनके आधार कार्ड मुस्लिम नामों से बनवा दिए गए, बच्चों की आइडेंटिटी बदल दी गई."