मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Nikay Chunav: चुनावी सभा को संबोधित करने रायसेन पहुंचे सीएम शिवराज, विकास के वादों के बीच कांग्रेस पर बरसे मुख्यमंत्री - सीएम शिवराज ने रायसेन की जनता से किए वादे

रविवार को सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रायसेन पहुंचे, जहां उन्होनें जनसभा को संबोधित किया. सीएम ने जनता से वादे किए, साथ ही कमलनाथ के कार्यकाल का जिक्र करते हुए जमकर हमला बोला

CM Shivraj reached Raisen
रायसेन पहुंचे सीएम शिवराज

By

Published : Jul 10, 2022, 5:48 PM IST

रायसेन।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को निकाय चुनाव को लेकर प्रचार करने रायसेन पहुंचे. सीएम की आमसभा महामाया चौक पर रखी गई, जहां पर उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार के किए गए कार्यों पर जमकर निशाना साधा. तो वहीं नगर में चहुमुखी विकास किए जाने के वादे भी क्षेत्र की जनता से किए. मध्यप्रदेश में इन दिनों हो रहे नगरीय निकाय चुनाव के बीच भाजपा और कांग्रेस के साथ अन्य पार्टियां भी चुनावी प्रचार में अपना दमखम लगा रही हैं. इस बीच भाजपा के प्रदेश के मुखिया और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी अपने पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करते हुए नजर आ रहे हैं.

मुख्यमंत्री शिवराज ने रायसेन में जनसभा को संबोधित किया

मुख्यमंत्री शिवराज ने रायसेन की जनता से किए वादे: मध्य प्रदेश के रायसेन नगर में रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे, जहां पर उन्होंने नगरीय निकाय चुनाव में खड़े हुए प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार शुरू किया. महामाया चौक पर रखी गई आम सभा में जहां हजारों की संख्या में क्षेत्र की जनता मौजूद थी, तो वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों और सभा को संबोधित करते हुए विकास के कई वादे क्षेत्र की जनता से किए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने संबोधन में क्षेत्र की जनता के लिए स्वच्छ पेयजल, व्यवस्थित नालियां और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट से लेकर ऑडिटोरियम हॉल बनाए जाने के वादे मंच पर खड़े होकर क्षेत्र की जनता से किए. इस बीच सभा में रायसेन नगर पालिका के 18 वार्डों में से 17 वार्डों के भाजपा प्रत्याशी भी मंच पर मौजूद रहे, साथ ही प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभु राम चौधरी, सिलवानी विधायक रामपाल सिंह राजपूत और भाजपा जिला अध्यक्ष जयप्रकाश किरार भी मंच पर मौजूद रहे.

Shivraj Road Show Ratlam: रतलाम में सीएम का रोड शो बोले- रतलाम के विकास के लिए मैं खोल दूंगा खजाने का मुंह

सीएम शिवराज ने कमलनाथ के कार्यकाल पर साधा निशाना: प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, जब भी कमलनाथ सरकार से उनके मंत्री और विधायक क्षेत्र के विकास के लिए पैसों की मांग करते थे, तो कमलनाथ सरकार पैसे ना होने की बात किया करती थी, पर मामा के पास पैसों की कमी नहीं है और क्षेत्र के विकास के लिए भी पैसों की कमी नहीं होने दी जाएगी. शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, 15 महीने की कांग्रेस की सरकार में बल्लभ भवन भ्रष्टाचार का गढ़ बन गया था. मुख्यमंत्री ने चुनावी वादे के तौर पर क्षेत्र की जनता को 18 करोड़ से स्वच्छ जल उपलब्ध कराने की बात कही, साथ ही नगर में आए दिन होने वाली सीवेज की समस्या का समाधान करने के लिए भी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और जल निकासी की बेहतर व्यवस्था करने के बात भी मुख्यमंत्री द्वारा कही गई.

करोड़ों खर्च के बाद भी नहीं सुधरी स्थिति: इससे पहले भी रायसेन नगर पालिका में भाजपा की सरकार थी. शहर के विकास और सौंदर्यीकरण के लिए करोड़ों रुपए का बजट भी स्वीकृत किया गया था, इस बजट के तहत लगभग 4 करोड़ रुपए की राशि नगर में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाने के लिए स्वीकृत की गई थी, पर पूरी राशि का उपयोग करने के बाद आज भी नगर में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और बेहतर जल निकासी की व्यवस्था देखने को नहीं मिलती, जिससे क्षेत्र की जनता काफी परेशान हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details