मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Human Trafficking: रायसेन में नाबालिग लड़की को 50,000 में बेचा, 4 गिरफ्तार - रायसेन में मानव तस्करी

रायसेन में मानव तस्करी के तहत 17 साल की नाबालिग को 50 हजार रुपए में बेचा जा रहा था.पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

raisen 17 year old girl sold for 50 thousand
17 साल की लड़की को 50 हजार में बेचा जा रहा था

By

Published : May 7, 2023, 10:28 PM IST

रायसेन(भाषा)। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले से मानव तस्करी का मामला सामने आया है. यहां 17 साल की नाबालिग लड़की को 50 हजार में बेचा जा रहा था. जिसकी सूचना पुलिस को मिली और उन्होंने कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया है. पुलिस ने 17 साल की नाबालिग को कथित रूप से एक व्यक्ति को 50 हजार रुपए में बेचने के आरोप में एक महिला सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.

रायसेन में मानव तस्करी: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा ने जानकारी देते हुए कहा कि "प्रदेश के मंडला जिले के घुघरी थाना क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग जबलपुर की एक डेयरी में काम करती थी. जहां पर उसकी मुलाकात पहलवती बाई और सुनील कुशवाहा से हुई." उन्होंने कहा कि "दोनों आरोपियों ने पीड़िता को मुंबई में बेहतर नौकरी दिलाने के बहाने अपने झांसे में फंसाया. बाद में आरोपी उसे मुंबई की जगह मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के देवरी थाना क्षेत्र के पतई गांव ले गए. इसके बाद उसे बेचने का प्रयास किया."

पढ़ें ये खबरें...

  1. Sagar Human Trafficking: महिला अपराध सेल ने मारा मीरा अस्पताल पर छापा, मानव तस्करी के मामले में कार्रवाई
  2. Gwalior Human Trafficking: मानव तस्करी का सेंटर बना बदनापुरा, नाबालिग से देह व्यापार कराने वाले गांव के पूरे देश में जुड़े हैं तार

4 आरोपी गिरफ्तार: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा ने बताया कि "पतई गांव में आरोपियों ने लड़की को शादी के लिए विष्णु कुशवाहा नाम के व्यक्ति को कथित तौर पर 50,000 रुपए में बेच दिया. इसी बीच, लड़की के माता-पिता ने मंडला पुलिस को गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद छानबीन कर उसकी तलाश की गई." देवरी पुलिस थाने की उप निरीक्षक श्रद्धा उइके ने बताया कि "मंडला पुलिस से मिली सूचना के आधार पर 4 आरोपियों को पतई गांव से गिरफ्तार किया गया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details