मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रायसेन में दसवीं की छात्रा ने की आत्महत्या, ग्वालियर में संपत्ति विवाद में गोली मारकर छोटे भाई की हत्या

रायसेन जिले के उदयपुरा थाना क्षेत्र में एक सप्ताह में छात्रों द्वारा आत्महत्या का दूसरा मामला सामने आया है. कक्षा 10 वीं की छात्रा ने अपने घर में आत्मघाती कदम उठा लिया. उसने खुदखुशी क्यों यह अभी जांच का विषय है. बताया जा रहा है कि छात्रा 1 मार्च को पेपर देने के बाद से ही डिप्रेशन में थी. इधर ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र में शनिवार शाम को पैतृक संपत्ति के बंटवारे के विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 6, 2023, 4:38 PM IST

रायसेन। माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा शुरू होने के बाद से ही बच्चों के ऊपर परीक्षा का तनाव इस कदर बढ़ने लगा है कि कमजोर छात्र परीक्षा के डर से खुदकुशी करने को मजबूर हो गए हैं. ताजा मामला रायसेन के उदयपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम बम्होरी भुवारी से सामने आया है. 10वीं कक्षा की छात्रा ने अपने घर में आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि छात्रा ने 1 मार्च को पेपर दिया था, उसके बाद से ही छात्रा डिप्रेशन में थी. परिजन छात्रा की खुदकुशी को पेपर के तनाव से जोड़कर देख रहे हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरु कर दी है.

परीक्षा के बाद से तनाव में थी छात्रा: परिजनों ने बताया कि छात्रा ने घर में जीवन लीला समाप्त कर ली है. परिजनों ने बताया कि वह पेपर देने गई थी. उसके बाद ऐसा कुछ नहीं लगा कि बेटी इतना बड़ा कदम उठायेगी. परिजनों ने कहा कि मृतक पढ़ने लिखने में होशियार थी, पर कभी नही सोचा था कि इतना बड़ा कदम उठाएगी. हालांकि पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है.

अभिभावक व शिक्षक समझें दायित्व: पेपरों के समय बच्चों के ऊपर काफी मानसिक तनाव होता है, ऐसे में परिजनों के साथ शिक्षकों को भी छात्रों के साथ सामान्य व्यवहार करते हुए उन्हें समझाना चाहिए कि ऐसा कदम ना उठाएं, पर कहीं ना कहीं समझाइश में कमी और बच्चों की मानसिक स्थिति में आ रहे उतार-चढ़ाव के कारण ऐसी घटनाएं आए दिन देखने को मिल रही हैं.

Also Read:अपराध से जुड़ी इन खबरों पर भी डालें एक नजर

ग्वालियर में संपत्ति के बंटवारे को लेकर छोटे भाई की हत्या: ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के गंगा विहार कॉलोनी में शनिवार शाम को पैतृक संपत्ति के बंटवारे के विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. छोटा भाई श्यामू तोमर मुरैना के तरसमां गांव में स्थित पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर अपने बड़े भाई शुभम तोमर पर दबाव बना रहा था, यह शिव मोहन को मंजूर नहीं था, शनिवार को भी गंगा विहार कॉलोनी स्थित शिवमोहन तोमर के मकान पर छोटे भाई श्यामू तोमर आया था उसने फिर से गांव की संपत्ति के बंटवारे की मांग रखी, इसी को लेकर दोनों भाइयों में विवाद हो गया. करीब दो घंटे तक चले विवाद के बाद बड़े भाई और रिटायर्ड फौजी शिवमोहन तोमर ने लाइसेंसी बंदूक से छोटे भाई श्यामू को गोली मार दी.

नहीं हुई आरोपी की गिरफ्तारी: सीने में गोली लगते ही श्यामू तोमर गिर पड़ा और उसकी कुछ ही देर में मौत हो गई. हत्या की सूचना शहर में आग की तरह फैल गई. महाराजपुरा थाने की पुलिस भी मौके पर सीएससी के साथ पहुंच गई. इस पारिवारिक विवाद में फिलहाल किसी आरोपी पक्ष की गिरफ्तारी नहीं की गई है, लेकिन पुलिस का दावा है कि जल्द ही शिव मोहन तोमर को हत्या के मुकदमे में गिरफ्तार किया जाएगा. महाराजपुरा पुलिस ने शिव मोहन तोमर के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details