मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP First Solar City: सांची में बन रही मध्य प्रदेश की पहली सोलर सिटी, सीएम शिवराज आज करेंगे लोकार्पण - नेट जीरो एमिशन की ओर भारत

Sanchi Become First Solar City of MP: रायसेन जिले के सांची में सोलर सिटी बनने जा रही है. यह देश की दूसरी और प्रदेश की पहली सोलर सिटी होगी. सीएम शिवराज आज इसका लोकार्पण करेंगे. इस सोलर सिटी से 3 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा.

MP First Solar City
सांची में मध्य प्रदेश की पहली सोलर सिटी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 6, 2023, 10:50 AM IST

Updated : Sep 6, 2023, 2:17 PM IST

सांची में बन रही मध्य प्रदेश की पहली सोलर सिटी

रायसेन। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट आत्म निर्भर भारत के तहत मध्यप्रदेश की पहली और देश की दूसरी सोलर सिटी रायसेन जिले के सांची में बनने जा रही है. विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थली सांची में इसका लोकार्पण बुधवार शाम 4 बजे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे. जिसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पोस्टरों से पूरे सांची को सजा दिया गया है.

नेट जीरो एमिशन की ओर भारत

3 मेगावाट बिजली का होगा उत्पादन: बता दें कि देश की दूसरी और एमपी की पहली सोलर सिटी सांची में बन रही है. सांची के ग्राम नागोरी की पहाड़ी पर लगे बड़े-बड़े पैनल अब बिजली की सप्लाई करने को पूरी तरह से तैयार हैं. लगभग 18 करोड़ 75 लाख रुपए की लागत से बनी इस सोलर सिटी से 3 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा. जिससे सांची शहर तो रोशन होगा ही बल्कि आसपास के गांव भी पर्याप्त मात्रा में बिजली पा सकेंगे.

सालाना हजारों टन कार्बन डाई ऑक्साइड उत्सर्जन की बचत होगी

सीएम शिवराज करेंगे लोकार्पण:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बुधवार शाम 4 बजे हेलीकॉप्टर से सांची के ग्राम आमखेड़े पहुंचेंगे और कार द्वारा सांची स्तूप पर बने व्यू पॉइंट से इस सोलर सिटी को देखेंगे. उसके बाद कार द्वारा ही आमखेड़े में बने मंच से इसका उद्घाटन करते हुए सांची वासियों को सोलर सिटी की सौगात सौंपेंगे. बता दें कि इस सोलर सिटी को लेकर आम जनता काफी खुश नज़र आ रही है और इसके बनने से भरपूर बिजली मिलने की बात कर रही है.

Also Read:

25 साल तक मिलेगी बिजली: सोलर सिटी के बनने के बाद सालाना लगभग 13747 टन कार्बन डाई ऑक्साइड के उत्सर्जन में कमी आएगी. सोलर सिटी बनने के बाद 25 साल तक बिजली मिलती रहेगी, और लगाने का खर्च करीब 5 वर्षों में बराबर हो जाएगा. इससे ऊर्जा संबंधी व्यय में 7 करोड़ रुपए की बचत भी होगी. इससे सार्वजनिक सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी. शहर में 4 बैटरी चलित ई-रिक्शा चलेंगे, जिनसे किसी भी प्रकार का प्रदूषण नहीं होगा. इससे रोजगार के भी अवसर बढ़ेंगे.

पोस्टरों से पटा सांची शहर

गुलगांव गांव में भी बनेगा सोलर प्लांट: वहीं, इस प्रोजेक्ट के DGM नवनीत तिवारी ने कहा कि ''सांची में 3 मेगावाट बिजली देने वाली सोलर सिटी बन रही है. अब सांची के पास के ही ग्राम गुलगांव में भी 5 मेगावाट की बिजली देने का सोलर प्लांट भी बहुत जल्दी बनकर तैयार होने वाला है. दोनों प्लांट की लागत की बात करें तो लगभग 49 करोड़ की लागत से दोनों प्लांट बनकर तैयार होंगे. जिसमें से साँची का प्लांट 18 करोड़ 75 लाख रुपए से बनकर तैयार होगा.''

Last Updated : Sep 6, 2023, 2:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details