रायसेन। मध्य प्रदेश में 30 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए सभी प्रत्याशियों ने नामांकन जमा कर दिए हैं. वहीं खबर आ रही है कि भोजपुर से बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र पटवा के नामांकन को होल्ड कर दिया गया है. कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल और बीजेपी के बागी नेता गणेश पटेल सहित एक और शख्स ने पटवा के नामांकन पर आपत्ति दर्ज कराई थी. भाजपा प्रत्याशी के नामांकन पर तीन आपत्ति पत्र प्राप्त होने के बाद उनका नामांकन होल्ड पर रख दिया गया. जिसकी रिटर्निंग अधिकारी समीक्षा कर रहे हैं.
कांग्रेस प्रत्याशी सहित 3 जताई आपत्ति:रायसेन जिले में आने वाली चार विधानसभा सीटों में से एक भोजपुर विधानसभा सीट पर काफी उतल-पुथल देखने को मिल रही है. भाजपा उम्मीदवार के शपथ पत्र पर कांग्रेस उम्मीदवार राजकुमार पटेल सहित दो अन्य अभ्यर्थियों द्वारा आपत्ति दर्ज की है. रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम गौरगंज ने जानकारी देते हुए बताया कि "भाजपा उम्मीदवार द्वारा दर्ज नामांकन की अंतिम तारीख के बाद दावे आपत्ति के लिए आवेदन बुलाए गए थे. जिस पर कांग्रेस उम्मीदवार राजकुमार पटेल, गणेश मालवीय सहित एक अन्य व्यक्ति द्वारा शपथ पत्र पर आपत्ति लेते हुए शिकायत दर्ज की है.