मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सांची में टूरिज्म को मिले बढ़ावा इसलिए प्रहलाद पटेल ने अफसरों को दिए खास निर्देश - पर्यटन और सांस्कृतिक मंत्री प्रह्लाद पटेल

केंद्रीय राज्य पर्यटन और सांस्कृतिक मंत्री प्रह्लाद पटेल ने सांची का दौरा किया, जहां उन्होंने सांची में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए अफसरों को दिए खास निर्देश.

photos

By

Published : Jul 7, 2019, 9:43 PM IST

रायसेन। केंद्रीय राज्य पर्यटन और सांस्कृतिक मंत्री प्रह्लाद पटेल ने सांची का दौरा किया. जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. प्रहलाद पटेल विश्व प्रसिद्ध बौद्ध स्तूप का जायजा लेते हुए कहा कि सांची विश्व विरासत में है, जो देश के लिए गर्व की बात है.

प्रहलाद पटेल ने अफसरों को दिए खास निर्देश

केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने सम्राट अशोक द्वारा बनाए गए स्कूलों का निरीक्षण भी किया. जहां उन्होंने बौद्ध स्तूपों के इतिहास के बारे में जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने पर्यटन विभाग से सांची में पर्यटकों को अधिक से अधिक सुविधाएं देने के निर्देश दिए.

केंद्रीय राज्य पर्यटन और सांस्कृतिक मंत्री प्रह्लाद पटेल ने सांची का दौरा किया

प्रहलाद पटेल ने कहा कि सांची आने वाले विदेशी पर्यटकों को अच्छी सुविधाएं दी जाएं ताकि यहां पर्यटन बढ़े. उन्होंने बताया कि देश की अधिकांश धरोहर भारतीय पुरातत्व विभाग के अधीन हैं, जिनका अच्छा रखरखाव होता है. कई प्रदेश सरकार चाहती हैं कि पुरानी धरोहरें भारतीय पुरातत्व विभाग के अधीन हो जाएं जिससे उनका अच्छा रखरखाव हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details