रायसेन :स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने सांची में 94 लाख रूपए की लागत से नवनिर्मित आधुनिक अर्द्धशहरी थाना भवन का लोकार्पण किया. इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सांची विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है और यहां की पुलिस भी स्मार्ट होनी चाहिए. इस नवनिर्मित थाना भवन के बनने से कानून और सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाए रखने में मदद मिलेगी.
15 महीनों में आधुनिक थाना बनकर हुआ तैयार
स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा कि लगभग 15-16 महीनों में दो मंजिला आधुनिक थाना भवन बनकर तैयार हो गया है, इसके लिए पुलिस हाउसिंग बोर्ड, ठेकेदार और इंजीनियर बधाई के पात्र हैं. उन्होंने भवन का निर्माण करने वाले ठेकेदार और इंजीनियर को सम्मानित भी किया. स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि सांची में देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं. सांची को विश्व पर्यटक स्थल के अनुरूप विकसित किया जा रहा है. यहां पर्यटकों के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिन पूर्व सांची में बुद्ध जम्बूद्वीप पार्क और पर्यटक सुविधा केन्द्र का लोकार्पण किया गया है.