मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बिजली लाइन से झुलसे घायलों से मिले मंत्री प्रभुराम चौधरी, हरसंभव मदद का दिया भरोसा - Minister Prabhuram Chaudhary

रायसेन के गैरतगंज बस स्टैंड में 11 केवी की बिजली लाइन के तार टूटकर गिरने की चपेट में आए घायलों को देखने प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभु राम सिंह चौधरी रायसेन के जिला अस्पताल पहुंचे. मंत्री ने घायलों को हर प्रकार की मदद का भरोसा दिलाया.

मंत्री प्रभुराम चौधरी

By

Published : Jun 30, 2019, 5:43 AM IST

Updated : Jun 30, 2019, 7:17 AM IST

रायसेन। गैरतगंज बस स्टैंड में11 केवी की बिजली लाइन के तार टूटकर गिरने से हुए घायलों को देखने प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभु राम सिंह चौधरी रायसेन के जिला अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने हादसे में घायलों का हाल चाल जाना और उन्हे हर प्रकार की मदद का भरोसा दिलाया.

घायलों के हालचाल जानने पहुंचे मंत्री चौधरी

गैरतगंज बस स्टैंड पर शनिवार की शाम तेज हवा और बारिश के दौरान 11 केवी बिजली लाइन का तार टूटकर गिर गया था. तार बस सहित छह अन्य वाहनों पर गिरा, जिसमें एक की मौत हो गई, जबकि 8 लोग तार की चपेट में आने से झुलस गए. इसके बाद सभी को इलाज के लिए फौरन अस्पताल लाया गया. जिन्हें देखने खुद मंत्री प्रभुराम चौधरी पहुंचे. मंत्री चौधरी ने घायलों के लिए समुचित इलाज के निर्देश दिए अस्पताल प्रशासन को दिए.

Last Updated : Jun 30, 2019, 7:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details