रायसेन। देशभर में इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट से लोग जुड़ कर अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो रहे हैं. मध्यप्रदेश का रायसेन जिला इस अभियान से एक कदम आगे जुड़ कर लोगों में स्वास्थ्य के साथ साथ स्वच्छता का भी संदेश दे रहा है. रायसेन में फिट इंडिया मूवमेंट के तहत एक मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया जो स्थानीय भगवती गार्डन से शुरू होकर खेल स्टेडियम तक पहुंची.
इस मैराथन दौड़ में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने भाग लिया. मैराथन का उद्देश्य लोगों में अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता लाना है. रायसेन नगर के खेल स्टेडियम में खुले ओपन जिम में रोजाना सुबह बड़ी संख्या में युवा, बच्चे कसरत कर अपनी तंदुरुस्ती के लिए मेहनत करने आते हैं. यहां आने वाले युवाओं का मानना है कि जब से पीएम मोदी ने फिट इंडिया मूवमेंट चलाया हैं लोगों में अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का एक क्रेज बन गया हैं.