मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फिट इंडिया मूवमेंट के तहत रायसेन में मिनी मैराथन - जिला प्रशासन रायसेन

देशभर में फिट इंडिया मूवमेंट से लोग, जुड़कर अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो रहे हैं. रायसेन में फिट इंडिया मूवमेंट के तहत एक मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. मैराथन दौड़ में जिला प्रशासन के अधिकारियों सहित, बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने भाग लिया.

Mini Marathon in Raisen
रायसेन में मिनी मैराथन दौड़

By

Published : Feb 11, 2020, 4:17 AM IST

रायसेन। देशभर में इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट से लोग जुड़ कर अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो रहे हैं. मध्यप्रदेश का रायसेन जिला इस अभियान से एक कदम आगे जुड़ कर लोगों में स्वास्थ्य के साथ साथ स्वच्छता का भी संदेश दे रहा है. रायसेन में फिट इंडिया मूवमेंट के तहत एक मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया जो स्थानीय भगवती गार्डन से शुरू होकर खेल स्टेडियम तक पहुंची.

रायसेन में मिनी मैराथन

इस मैराथन दौड़ में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने भाग लिया. मैराथन का उद्देश्य लोगों में अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता लाना है. रायसेन नगर के खेल स्टेडियम में खुले ओपन जिम में रोजाना सुबह बड़ी संख्या में युवा, बच्चे कसरत कर अपनी तंदुरुस्ती के लिए मेहनत करने आते हैं. यहां आने वाले युवाओं का मानना है कि जब से पीएम मोदी ने फिट इंडिया मूवमेंट चलाया हैं लोगों में अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का एक क्रेज बन गया हैं.

जिस कारण लोग अब नियमित योग और ऐसे स्थानों पर आकर व्यायाम कर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. फिट रहने के लिए रन करना सबसे ज्यादा लोगो मे रुचिकर व्यायाम हैं. इसका उदाहरण रायसेन में आयोजित मिनी मैराथन में भी देखने को मिला जहां करीब 900 लोगों ने एक साथ दौड़ लगाकर स्वस्थ रहने और अपने शरीर को स्वस्थ्य स्वच्छ बनाने का संदेश दिया.

इस आयोजन में नगर में सभी स्कूलों से आये छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details