रायसेन। कोरोना संक्रमण के चलते हुए लॉकडाउन के दौरान कारोबार बंद होने से हजारों की संख्या में मजदूर बेरोजगार हुए हैं. जिसका सबसे ज्यादा असर दूसरे राज्यों और जिलों में काम करने वाले प्रवासी मजदूरों पर पड़ा है. जो अपने गांव वापस आने के बाद बेरोजगारी के चलते अपना जीवन यापन करने में भी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. इसी के तहत इन प्रवासी मजदूरों और ग्राम वासियों को रोजगार मुहैया कराने के लिए मनरेगा योजना के तहत सरकार ने जन संरक्षण में खेत, तालाब, जल निकासी ,सीसी रोड निर्माण कार्य सहित कई काम प्रारंभ किए हैं. जिससे संकट की इस घड़ी में मजदूरों को रोजगार मिल सके.
दरअसल, रायसेन जिले की सांची जनपद पंचायत के शाहपुरा में मनरेगा के माध्यम से जन संरक्षण, सोख्ता गड्ढा, तालाब और सीसी रोड निर्माण सहित कई निर्माण कार्य कराया जा रहा है. जिसके चलते गांव के करीब 70 प्रतिशत प्रवासी मजदूरों और ग्रामीणों को रोजगार मिल रहा है.