मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्राइवेट कंपनी के फील्ड ऑफिसर ने दलित महिला के साथ किया दुष्कर्म, मामला दर्ज - field officer Molestation of woman

रायसेन के बेगमगंज में एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है, माइक्रो फाइनेंस कंपनी के फील्ड ऑफिसर ने खाना बनाने के बहाने महिला को घर बुलाया, जहां उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Police station
पुलिस थाना

By

Published : Jul 24, 2020, 1:44 PM IST

रायसेन। जिले के बेगमगंज में एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है, माइक्रो फाइनेंस कंपनी के फील्ड ऑफिसर ने खाना बनाने के बहाने महिला को घर बुलाया, जहां उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. वारदात के बाद से ही आरोपी फरार है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

दुष्कर्म का आरोपी फरार

जानकारी के अनुसार आरोपी पीड़ित महिला के निवास पर शाम का खाना बनाने गई थी, तभी कंपनी के फील्ड ऑफिसर ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. बता दें कि, जिले भर में प्राइवेट फाइनेंस कंपनियां समूह बनाकर लोन देती हैं. यही वजह है कि, अधिकांश गरीब महिलाएं उनके लगातार संपर्क में रहती हैं. जिसका फायदा कंपनी के अधिकारी कर्मचारी उठाते हैं.

इस घटना को लेकर कंपनी के खिलाफ महिलाओं में आक्रोश व्याप्त है. महिलाओं ने आरोपी रंजीत के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. जिससे महिलाओं के साथ कभी भी ऐसा गलत काम ना हो. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और हरिजन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है, साथ ही उसकी तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details