रायसेन। जिले के सिलवानी में कलेक्टर उमा शंकर भार्गव व पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला ने बुधवार को विश्राम गृह में नगर के गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक कर आगामी त्योहारों को लेकर चर्चा की. साथ ही कोविड 19 से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने का अनुरोध किया है. उन्होंने बताया कि बचाव में ही सुरक्षा है. कोरोना महानगरों से चलकर गावों में दस्तक देने लगा है. सभी का कर्तव्य है कि कोरोना महामारी से बचाव के तरीकों को जीवन का हिस्सा बनाना है, तभी महामारी से बचा जा सकता है.
आगामी त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक, न विराजेंगे बप्पा, न निकलेगा ताजिया - peace comitee meeting
कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने शांति समिति की बैठक में लोगों से शांति पूर्ण माहौल में पर्व मनाने का किया आग्रह.
कलेक्टर-एसपी ने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए न तो सार्वजनिक स्थानों पर गणेश प्रतिमाओं की स्थापना की जाएगी और न ही मोहर्रम पर जुलुस निकाला जाएगा. ऐसा कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा, जिसमें अधिक संख्या में लोगों की भागीदारी हो. इसको लेकर समाज के लोगों को समझाना है कि हम सुरक्षित हैं तो सुरक्षित रहेगा देश. उन्होंने आगामी पर्व घरों में ही मनाने का आग्रह किया. इस दौरान सदस्यों ने यकीन दिलाया कि कोरोना संक्रमण के चलते कार्यक्रमों का सार्वजनिक आयोजन नहीं किया जाएगा.