रायसेन। मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री एवं वर्तमान भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा ने अपने विधानसभा क्षेत्र में SDM और तहसीलदार सहित अधिकारियों की बैठक ली. जिसमें उन्होंने भोजपूर विधानसभा में लॉकडाउन का पालन कराने और कोरोना वायरस से लड़ने को लेकर चल रही तैयारियों के बारे में बात की.
विधायक सुरेंद्र पटवा ने अधिकारियों के साथ की बैठक, लोगों से की घर में रहने की अपील - विधायक सुरेंद्र पटवा
भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा ने SDM और तहसीलदार सहित अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में कोरोना को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई.
पटवा ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने और कोरोना वायरस से बचने के लिए दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लोगों को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अपने घर में रहने की अपील कर रहे हैं और इस महामारी से बचाने के लिए अनेक काम कर रहे हैं.
विधायक ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, सभी को लॉकडाउन का पालन करना चाहिए. कोरोना वायरस को इस देश से भगाना है. उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कोरोना वायरस से लड़ने में रात-दिन मेहनत करने की जमकर तारीफ की.