रायसेन। सिलवानी में एक मेडिकल स्टोर संचालक की मौत कोरोना से संक्रमित हो जाने के बाद हो गई. शहर में कुछ दिन पहले कोराना से संक्रमित मेडिकल स्टोर संचालक 83 वर्षीय बुजुर्ग को सिलवानी से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भोपाल रेफर किया गया था, जहां पर उनका इलाज जारी था, भोपाल भेजने के बाद भी उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और रविवार की रात उनका निधन हो गया.
कोरोना ने ली मेडिकल संचालक की जान, मौत से सदमे में शहर - Silvani's medical store operator dies of corona
रायसेन के सिलवानी में एक मेडिकल संचालक की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है, जिनका अंतिम संस्कार भोपाल में किया गया.
मेडिकल संचालक का इलाज भोपाल के एम्स हॉस्पिटल में चल रहा था. बीएमओ डॉक्टर एचएन मांढरे ने इसकी पुष्टि की है, मेडिकल संचालक के परिवार के तीन और सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव हैं, जिनका इलाज अभी जारी है. वहीं मृतक के अंतिम संस्कार के लिए परिजनों ने जिला प्रशासन से सिलवानी आने की अनुमति मांगी थी, लेकिन प्रशासन ने अनुमति नहीं दी गई, जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार भोपाल में ही किया गया.
बता दें, मृतक सिलवानी में एक बहुत ही सामाजिक और धार्मिक व्यक्ति की छवि रखते थे. उनके निधन की खबर के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है. सिलवानी और आस-पास के क्षेत्रों के सभी लोगों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से कामना की है और इस दुख की घड़ी में उनके परिवार को सांत्वाना दिया है.
TAGGED:
रायसेन