रायसेन। कोरोना वायरस को देखते हुए पूरे देश में अलर्ट जारी है. मध्य प्रदेश के पर्यटकों स्थलों में भी सतर्कता बरती जा रही है. चीन समेत दूसरे देशों से आ रहे पर्यटकों से कोरोना वायरस का संक्रमण न फैले इसको ध्यान में रखते हुए सांची में मेडिकल आउटपोस्ट बनाया गया है. जहां मेडिकल टीम पर्यटकों की जांच कर रही है.
पर्यटकों को दी जा रही है जानकारी सांची में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए मेडिकल आउट-पोस्ट बनाया गया है, जहां विदेशों से आने वाले पर्यटकों को कोरोना वायरस संबंधी जानकारी दी जा रही है और उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है. इसके साथ ही सांची और मण्डीदीप सहित जिले के सभी होटल संचालकों को चीन और दूसरे देशों से आने वाले पर्यटकों, नागरिकों की जानकारी देने के निर्देश भी दिए गए हैं.
राज्य स्तर पर लोगों को वायरस की जानकारी देने के लिये कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है. इसके साथ ही टोल फ्री नंबर 104 पर कॉल सेन्टर से कोरोना वायरस के बारे में कोई भी व्यक्ति अपनी शंकाओं का समाधान प्राप्त कर सकता है.
पर्यटकों कि की जा रही स्क्रिनिंग मेडिकल आउट पोस्ट पर तैनात डॉक्टर मीनाक्षी आहूजा ने बताया कि जो भी विदेशी पर्यटक सांची स्तूप पर आते हैं हम उनकी स्क्रीनिंग करते हैं. जानकारी लेते हैं कि उनकी विजिट चीन में तो नहीं हुई है. इसके अलावा पूछा जाता है कि वे कोई सी फूड (समुद्री भोजन) तो नहीं कर रहे हैं. साथ ही उनके सिम्टम्स पूछते हैं कि कफ-कोल्ड सोर थ्रोट या फीवर में कुछ भी तो नहीं है. अगर इन सिम्टम्स का कोई भी सस्पेक्ट मिलता है तो फिर उनको हॉस्पिटल ले जाया जाता हैं. उनको ट्रीट करके उनके सैंपल्स कलेक्ट करते हैं.
जानकारी के मुताबिक अब तक ऐसा कोई भी मामला सामने नहीं आया है. लगभग अब तक 42 विदेशी नागरिकों की स्क्रीनिंग की गई है.फिलहाल अब तक कोरोना वायरस जैसे लक्षण किसी में भी नहीं पाए गए हैं.