रायसेन।सिलवानी के बम्होरी में बनने वाली मस्जिद के उद्घाटन में दारुल उलूम नदवातुल उलमा मदरसा के संकाय के डीन मौलाना सलमान अल हुसैनी शामिल हुए. जिसके बाद उन्होंने मदरसा सिलवानी के संचालक मुफ्ती रहीम उल्लाह साहब के निवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने NRC और CAA के बारे में विस्तार से चर्चा की.
CAA-NRC को लेकर बोले मौलाना सय्यद सलमान अल हुसैनी, कानून वापस लेने की मांग - रायसेन में सय्यद सलमान अल हुसैनी
रायसेन पहुंचे दारुल उलूम नदवातुल उलमा मदरसा के संकाय के डीन मौलाना सलमान अल हुसैनी ने CAA और NRC पर चर्चा की. उन्होंने बीजेपी की केंद्र सरकार से CAA वापस लेने की भी मांग की.
मौलाना सलमान अल हुसैनी ने कहा कि कहीं ना कहीं देश के प्रधानमंत्री को इस कानून को लागू करने से पहले एक बार विचार करना चाहिए. हम गरीब लोग अपने कागजात कहां से देंगे. ये कानून एक तरीके से जबरदस्ती थोपा जा रहा है. जिसको किसी भी हद तक स्वीकार नहीं किया जा सकता.
उन्होंने एनआरसी पर विस्तृत चर्चा कर बताया कि इसका विरोध क्यों हो रहा है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कहीं ना कहीं CAA की वजह से भाजपा को दिल्ली में हार का सामना करना पड़ा. अगर यह कानून जल्द से जल्द वापस नहीं लिया जाता, तो बिहार और अन्य प्रदेशों में भी बीजेपी को इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है.