मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रायसेन: तहसीलदार और हल्का पटवारी में जमकर हाथापाई, एसडीएम ने शांत कराया मामला - Massive melee in tehsildar and light patwari in raisen

रायसेन की गैरतगंज तहसील के तहसीलदार और हल्का पटवारी में जमकर हाथापाई हो गई. जिसके बाद एसडीएम ने हस्तक्षेप कर मामला को शांत कराया.

हाथापाई

By

Published : Aug 1, 2019, 11:32 PM IST

रायसेन। गैरतगंज तहसील कार्यालय में तहसीलदार और एक हल्का पटवारी के बीच मारपीट हो गई. कार्यालय में किसी रिकार्ड को सही करने के मुद्दे पर दोनों के बीच विवाद हो गया. झगड़ा देखकर तहसील कार्यालय में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई. वहीं अन्य कर्मचारियों ने मारपीट कर रहे दोनों लोगों को अलग किया. बाद में एसडीएम ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया और पुलिस में मामला जाने से रोका.

तहसीलदार और हल्का पटवारी में जमकर हाथापाई

यह था पूरा मामला

गैरतगंज के सिंहपुर हल्के में पदस्थ पटवारी सकनसिंह मालवीय अपने क्षेत्र के किसी रिकार्ड दुरुस्ती के विषय को लेकर तहसीलदार अवधेश यादव के पास तहसील कार्यालय स्थित उनके कक्ष में पहुंचे. दोनों के बीच बातचीत के दौरान ही कहासुनी शुरू हो गई. जो बाद में झगड़े के रूप में बदल गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों के बीच इस दौरान जमकर मारपीट हुई और विवाद में पटवारी की शर्ट तक फट गई. जिसे बाद में बदलवाया गया. झगड़ा होते देख कार्यालय के अन्य कर्मचारियों ने बीच- बचाव कर दोनों को अलग किया और मामला शांत कराया. बाद में एसडीएम मोहिनी शर्मा ने मौके पर पहुंचकर दोनों को समझाइश देकर मामला शांत कराया और मामले को पुलिस में जाने से रोका.

तहसीलदार ने मीडिया से बात करते हुए इसे आपस का मामला बताया. वह घटनाक्रम बताने से मुकरते नजर आए. वहीं पटवारी सकनसिंह मालवीय पहले तो घटना होने से ही इनकार करते रहे. लेकिन बार-बार पूछने पर उन्होंने घटना होने और मारपीट होने की बात स्वीकारी. पटवारी ने यह भी बताया कि वह कोई पुलिस कार्रवाई इसलिए नहीं कर रहे हैं, क्योंकि एसडीएम ने इससे मना किया है.

एसडीएम मोहिनी शर्मा ने कहा कहना है कि दोनों के बीच मामूली बातचीत हुई है. कोई बड़ा मामला नहीं हुआ है. उन्होंने झगड़ा या मारपीट होने की घटना से इनकार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details