रायसेन। बेगमगंज में एक मामूली बात को लेकर विवाद का मामला सामने आया है. परिवार के साथ अपने गांव से बेगमगंज खरीददारी करने आए एक युवक का सब्जी वाले से विवाद हो गया.
दरअसल युवक की बाइक एक सब्जी के ठेला से टकरा गई, जिससे बाइक पर सवार युवक के कपड़े फट गये. इस बात को लेकर सब्जी वाले और युवक के बीच थोड़ी बहुत कहा सुनी हुई, जिसके कुछ समय बाद नगर के महाराणा प्रताप मार्ग पर एक दर्जन से अधिक लोगों ने मोटर साइकिल चालक की सामूहिक मारपीट कर दी.
यहां तक कि कुछ लोगों ने युवक को लाठियों, लातों, थप्पड़ों से बेरहमी के साथ पीटा. लोग युवक के साथ गाली-गलौच कर मारने का प्रयास कर रहे थे. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है. जिसके देख लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
थाना प्रभारी घनश्याम शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम महूना गुर्जर का निवासी युवक हेमंत सिंह गुर्जर अपने परिवार के साथ बाजार में खरीददारी करने आया था. युवक की मोटर साइकिल एक अज्ञात सब्जी के ठेला से टकरा गई जिसमें उसका पेंट फट गया.
इन मारपीट करने वालों में कुछ की पहचान हो गई है जिनमें युवक की शिकायत के बाद यूनुस, तारिक, रिजवान, कलीम, फैजान व अन्य लोगों पर धारा 323 ,506, 294,34 के तहत मारपीट का मामला दर्ज किया गया है.