रायसेन। औबेदुल्लागंज NH12 पर मारुति वैन में लगा सिलेंडर फट गया, जिससे मारुति वैन में आग लगी गई. गाड़ी में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं. सिलेंडर के फटने पर कार के परखच्चे उड़ गए.
सिलेंडर फटने से मारुति वैन में लगी आग, गाड़ी जलकर हुई खाक
रायसेन में मारुति वैन में लगा सिलेंडर फट गया, जिससे मारुति वैन में आग लगी गई. गाड़ी में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं. सिलेंडर के फटने पर कार के परखच्चे उड़ गए.
सिलेंडर फटने से मारुति वैन में लगी आग
दुर्घटना औबेदुल्लागंज थाने की है. वहीं राहगीरों ने औबेदुल्लागंज थाने को सूचना दी जिसके बाद नगर परिषद औबेदुल्लागंज की फायर बिग्रेड घटनास्थल पर पहुंची और कार में लगी आग को शांत किया. जब तक फायर बिग्रेड घटना स्थल पर पहुंची तब तक कार जलकर खाक हो चुकी थी. सूझबूझ के कारण कार में सवार लोग जीवित बच पाए. बताया जा रहा है कि कार में अज्ञात कारणों से आग लगी थी, जिसके बाद मारुति वैन में लगे गैस सिलेंडर की वजह से विस्फोट हो गया और कार के परखच्चे उड़ गए.
Last Updated : Nov 14, 2019, 4:46 AM IST