रायसेन। शहर में शहीद स्मृति दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित परेड ग्राउंड में कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में देश के लिए शहीद हुए पुलिसकर्मी और जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, वहीं शस्त्र झुकाकर शोक बिगुल के साथ सलामी दी गई.
शहीद दिवस पर कलेक्टर और एसपी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि - Parade Ground Raisen
रायसेन में शहीद स्मृति दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें शस्त्र झुकाकर शहीदों को सलामी दी गई.
शहीद दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि
इस आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर और एसपी ने परेड ग्राउंड में स्थित शहीद स्तंभ पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. हर साल 21 अक्टूबर को शहीद स्मृति दिवस मनाया जाता है. उल्लेखनीय है कि 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हाट स्प्रिंग नामक स्थान पर चीनी हमले का मुकाबला करते हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 10 वीर जवानों शहीद हो गए थे. उनकी याद में ये दिन मनाया जाता है.