रायसेन। शहर के कई आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को दोपहर 12 बजे तक भोजन नहीं बांटा गया. आंगनबाड़ियों को मिड डे मील की सप्लाई प्रेरणा स्व सहायता समूह की संचालिका नूर बेगम और विशाल स्व सहायता समूह की संचालिका तबस्सुम बी करती हैं.
रायसेन की कई आंगनबाड़ियों में नहीं मिला मिड डे मील, कलेक्टर ने दिया जांच का आश्वासन
मंगलवार को रायसेन शहर की कई आंगनबाड़ियों में मिड डे मील नहीं बांटा गया, जिस पर कलेक्टर ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
आंगनबाड़ियों में नहीं बंटा मध्यभोजन
वहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बताया कि आज ना नाश्ता आया है ना ही भोजन. आगे उन्होंने कहा कि मध्य भोजन कभी समय पर आता है कभी नहीं आता है. कलेक्टर उमा शंकर भार्गव ने कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी और जिन समूहों ने लापरवाही की है उन पर उचित कार्रवाई भी की जाएगी.