मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

STRIVE योजना में शामिल हुई रायसेन जिले के मंडीदीप ITI - STRIVE

STRIVE योजना के तहत रायसेन के मंडीदीप ITI का चयन कौशल प्रशिक्षण की प्रासंगिकता और दक्षता में सुधार के लिए हुआ है.

Mandideep ITI
मंडीदीप ITI

By

Published : Feb 4, 2021, 10:59 PM IST

रायसेन।विश्व बैंक द्वारा सहायता प्रदत्त भारत सरकार की स्किल स्ट्रेन्थिनिंग फॉर इण्डिस्ट्रियल वेल्यू एन्हेंसमेंट (STRIVE) योजना के तहत जिले के मंडीदीप सहित प्रदेश के कुल 20 शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं का चयन किया गया है. प्रथम चरण में जिन 8 शासकीय ITI का चयन किया गया है, उनमें मंडीदीप, खरगोन, उमरिया, रतलाम, बालाघाट, सिंगरौली, छिंदवाड़ा और एकलव्य महिला ITI बैतूल शामिल हैं. जबकि स्ट्राईव योजना के दूसरे चरण में 12 शासकीय ITI शिवपुरी, देवास, शाजापुर, सिवनी, कटनी, टीकमगढ़, छपारा (सिवनी जिला), हरदा, छतरपुर, अनूपपुर, झाबुआ और ITI खंडवा का चयन हुआ है.

STRIVE का उद्देश्य ITI और अप्रेन्टिसशिप के जरिए प्रदान किए जाने वाले कौशल प्रशिक्षण की प्रासंगिकता और दक्षता में सुधार करना है. स्ट्राईव के अन्तर्गत चयनित 20 शासकीय ITI को प्रशिक्षण गुणवक्ता तथा इण्डस्ट्री लिंकेज बढ़ाने के लिए 150-250 लाख रूपये का अनुदान प्रति ITI प्राप्त होगा.

इस राशि से चयनित शासकीय ITI द्वारा स्नातकों की संख्या में 20 प्रतिशत की वृद्धि, संचालित ट्रेडों में महिला नामांकन, प्रवेश में 16 प्रतिशत की वृद्धि, कुल नामाकंन और प्रवेश में 25 प्रतिशत की वृद्धि और निधार्रित पाठ्यक्रम के अनुसार कुल प्रशिक्षणार्थियों के ऑन जॉब ट्रेनिंग में 15 प्रतिशत की वृद्धि करने जैसे चार प्रमुख उद्देश्यों की पूर्ति की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details