रायसेन।रबी उपार्जन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर उपार्जन के लिए 1 फरवरी से 25 फरवरी तक ई-उपार्जन पोर्टल पर किसानों का पंजीयन किया जा रहा है, जिसके तहत किसानों के खसरे में दर्ज आधार नम्बर एवं पंजीयन के समय दिए जा रहे आधार नम्बर में भिन्नता होने के कारण किसानों को पंजीयन करवाने में कठिनाई हो रही है. इस परेशानी का हल निकालने के लिए शासन ने नवीन व्यवस्था शुरु की है.
बता दें कि कलेक्टर उमाशंकर भार्गव द्वारा नवीन व्यवस्था के तहत किसानों के पंजीयन के संबंध में उप संचालक कृषि, एसडीएम, तहसीलदार, उपायुक्त सहकारी समितियां तथा सचिव कृषि उपज मण्डी समिति सहित संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए है.