रायसेन। बेगमगंज सिविल अस्पताल की बाउंड्री वॉल तोड़ने के मामले में सौरभ जैन ने तहसील परिसर में खुद को गोली मार ली. पीड़ित ने गोली मारने से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसका उसने फेसबुक पर लाइव प्रसारण भी किया. वीडियो में सौरभ ने माउजर से खुद को गोली मार ली. गंभीर अवस्था में घायल को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे सागर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.
फेसबुक पर प्रसारित किया लाइव वीडियो
मिली जानकारी के मुताबिक, सौरभ जैन का सिविल अस्पताल की जमीन को लेकर विवाद चल रह है. इसे लेकर वह पहले भी सुर्खियों में रहा है. सोमवार को पीड़ित ने फेसबुक पर प्रसारित करते हुए लाइव करते हुए आत्महत्या के इरादे से खुद को गोली मार ली. पीड़ित ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें उसने छह प्वाइंट में प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर साहूकारों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. गोली मारने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई.
जेल में सजा काट चुका है सौरभ जैन
बताया जा रहा है कि सौरभ जैन ने सिविल अस्पताल की जमीन को लेकर पूर्व में तहसील में मामले दर्ज कराकर उसकी नापतोल कराई थी. कई वर्षों से यह मामला चल रहा है. बाद में सिविल अस्पताल की बाउंड्री तैयार हो गई. फिर, एक रात अचानक उसे तोड़ दिया गया, जिसमें उसे आरोपी बनाया गया. हालांकि बाद में वह जमानत पर बाहर आ गया.