रायसेन। सिलवानी से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर जूनिया पुल के पास 35 साल का तखत सिंह गौर मोटरसाइकिल से गिर गया, जिसे डायल- 100 की मदद से शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के बाद मौके पर एसआई सीएम मसकोले और अशोक पाठक पहुंचे.
शराब के नशे में धुत बाइकसवार हुआ हादसे का शिकार, डायल-100 से पहुंचाया अस्पताल - रायसेन में लॉकडाउन
रायसेन जिले में 35 साल का युवक मोटरसाइकिल से गिर गया, जिसे तत्काल शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. युवक की हालत स्थिर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि, युवक शराब के नशे में था.
मोटरसाइकिल से गिरा युवक
बताया जा रहा है कि युवक शराब के नशे में था, जिसकी वजह से वो हादसे का शिकार हो गया. गौरतलब है कि शराब की दुकानें खोल दी गई हैं, लोग बड़ी मात्रा में शराब की बोतलें लेकर जा रहे हैं. ऐसा नहीं है कि, लॉकडाउन के दौरान शराब नहीं मिल रही थी, लेकिन आज शराब की दुकानें खुल गईं. आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के बावजूद गरीब तबके के लोग शराब लेना नहीं भूल रहे हैं.