रायसेन। सुल्तानगंज से लगभग 10 किलोमीटर दूर प्राकृतिक सौंदर्य के बीच पेनठाना पर हनुमंत महाराज माधौरा बब्बा के रूप मे विराजमान हैं. यहां हर हर साल की तरह इस साल भी माधौरा मढई मेले का आयोजन किया गया.
रायसेन: माधौरा मेले का धूमधाम से आयोजन, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग - माधौरा बाबा की पूजा
रायसेन के माधौरा बब्बा में हर साल की तरह इस साल भी मेले का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और माधौरा बाबा की पूजा की.
प्रतिवर्ष की तरह हुआ माधौरा मेले का आयोजन
मढई मेला समिति ने जिले के प्रतिष्ठित राजपरिवारों को आमंत्रित कर मढ़ प्रांगण में अभिनंदन किया. ऐसी मान्यता है कि माधौरा बब्बा के दर्शन से ही लोगों की हर समस्या दूर हो जाती है. बड़ी संख्या में लोग मेले में आते हैं और माधौरा बाबा की पूजा अर्चना करते हैं.